PHP Echo and Print in Hindi

PHP in Hindi - PHP echo and Print in Hindi - ये PHP के दो Echo and Print Basic Statement है। जिनके माध्यम से हम Output ले सकते है। वैसे तो ये दोनों Statement काफी आसान है। लेकिन इस Article में हम इन दोनों को पूरी तरह से Explain करुगा और सभी प्रकार के इनके Examples को देखूगा। PHP echo and Print in Hindi Echo / Print दोनों ही Screen पर Output दिखाते है। कई बार Confusion ये होती है। की Echo कहाँ Use करना सही रहेगा Echo और Print इन दोनों में से कौन सा कहाँ Use करना चाहिए। ये सब इस Article में Explain किया गया है। Echo एक छोटा Keyword है। इसमें हमें Return Value की आवश्यकता नहीं होती है । ये एक से अधिक parameters ले सकता है। Echo Print से कई गुना Faster है। Print में काम से काम एक Return Value का होना आवश्यक है। ये Multiple Parameters नहीं ले सकता है। अब ये आप जान चुके है। इन दोनों में क्या Difference है। PHP Echo Statement जब हमें कोई Text आदि या Variable का Output लेना होता है। तो Echo का ही Use किया...